Headlines

Wolf attack in Uttar Pradesh / बहराइच और लखीमपुर जिले मे भेड़ियों का कहेर

 Wolf attack in Uttar Pradesh / बहराइच और लखीमपुर जिले मे भेड़ियों का कहेर । 

Wolf attack in  Bahraich -  

बहराइच और लखीमपुर के कुछ गावों मे भेड़ियों का बहुत ही ज्यादा हमला हो रहा है । जिसके कारण गाव बासियों मे बहुत ही ज्यादा डर का महोल छाया हुआ है । गाव बासी अपने घर से बाहर निकले मे डर रहे है डर इस लिये लग रहा है गाव वालों को क्योंकि लगभग 15 से 25 जाने अभी तक जा चुकी है जिसमे बच्चे और बड़े दोनों सामिल है । और उसमे बच्चो की जाने ज्यादा गई है । जबकि प्रसासन और बन बिभाग दोनों ही चौकन्ने है । गाव के लोग अपनी सुरक्षा बड़ी मुस्किल से कर रहे है और अपने खेतों का भी ध्यान नहीं रख पा रहे है । इसमे घायलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । 

wolf attack in uttar pradesh bahraich


एक गाव मे एक बच्ची अपनी दादी के पास सो रही थी तभी भेड़िये ने अटैक कर दिया तभी बच्ची चिल्लाई और फिर पूरे घर ने मिल कर भेड़िये पर अटैक कर दिया और बच्ची को बचा लिया । और खेतों की तरफ भाग गया । लेकिन कब कहा भेड़िया अटैक करे गा ये किसी को नहीं पता । इसलिये आस पास ले सारे गावों मे दहसत फैली हुई है । 

 
पहले तो प्रसासन ने करमचारियों को आदेश दिया था कि भेड़ियों को पकड़ा जाये लेकिन जैसे -जैसे भेड़ियों का अटैक बढ़ रहा है और गाव वालों की जाने जा रही उस स्थिती को देखते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भेड़ियों को देखते ही गोली मरने का आदेश दे दिया है । क्योंकि गाव वालों की जाने लगातार जा रही है । बढ़ते सकंट के बीच योगी आदित्यनाथ ने बन मंत्री से कहा जंगलों मे सुरक्षा और बढ़ाई जाये और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा गार्ड बिशेष साधनों से तैनात किए जाये । 

No comments