Headlines

Joke in Hindi / हसना मना है / भोलू जॉब Interview के लिये

 
Joke in Hindi /
हसना मना है 

भोलू जॉब Interview के लिये  - 


joke in hindi

 

भोलू -  सर मै अंदर आजाऊ । 

सर -    हा अजाओ तो तुम यहा इंटरव्यू देने आए हो । 

भोलू -  नहीं तो क्या सुबह से भंडारे की लाइन मे लगा हु । 

सर -    फालतू बात मत करना मुझसे । अच्छा बताओ पहले कितनी कॉम्पनी मे इंटरव्यू दे चुके हो । 

भोलू -  इस बिल्डिंग मे कितनी कंपनी है । 

सर  -   13 कंपनी है । 

भोलू -  तो फिर ये आखिरी है । 

सर -    आए अच्छा । फिर मै तुमसे बोल रहा हु ये टेबल बेच के दिखाओ । 

भोलू -  तुम कह ही नहीं सकते । 

सर -    क्यों । 

भोलू -  क्योंकि ये तुम्हारी है ही नहीं । 

सर -    तेरी तो फालतू मत बोल । अच्छा ले ये पेन बेच के दिखा ये मेरा है । 

भोलू -  सर ये बिक ही सकता 

सर -    क्यों 

भोलू -  क्योंकि ये आधा पहले ही चला-चला के तुमने  खाली कर दिया । 

सर -    तेरा सिर फाड़ दूंगा मै फालतू मत बोल , इस पेन को अंधे को बेच के दिखा । 

भोलू -  सर यार उसके क्या काम का 

सर -    ऐसे इंटरव्यू देगा तो तेरी काही भी नौकरी नहीं लगेगी । मेरे को देख मै बचपन से काम कर कर हूँ । 

भोलू -  हाँ तुमतो अपनी अम्मा के पेट से ही सीख कर आए हो । 

सर -    निकल बाहर निकल तेरी टंगे तोड़ दूंगा । तेरी पर्सनलिटी नहीं ठीक नहीं है । 

भोलू -  इस हिसाब से तुम्हारा इंटरव्यू किसी अंधे ने लिया होगा । 

सर -    निकल बाहर निकल अभी निकल get out  😡😡😡😡


 

No comments