Hrithik Roshan first five movies / ऋतिक रोशन की पहली पाँच फिल्मे ।
Hrithik Roshan first five movies / ऋतिक रोशन की पहली पाँच फिल्मे ।
ऋतिक रोशन मे अपने करियर की
सुरुआत सन 2000 मे की , ऋतिक रोशन डान्सर भी कमाल के है ।
बॉक्स ऑफिस
पर ऋतिक रोशन की सफलता ने उन्हे Bollywood का सूपस्टार बना दिया है । जबसे
उन्होंने अपने करियर की सुरुआत की उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ के कभी नहीं देखा ।
और अपनी जिन्दगी मे आगे ही बढ़ते गए । ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति लगभग 3120
करोड़ है ।
ये अनुमान लगाया जा रहा है ।
1. ऋतिक रोशन की सबसे पहली फिल्म , कहो ना प्यार है ,
जिसका
निर्माण और निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन जी किया था । 14 जनवरी 2000
को आई थी ।
ये फिल्म ब्लाक्बस्टर रही ।
2. ऋतिक रोशन की दूसरी फिल्म फिजा थी जो 08-sep-2000 को आई थी । रो एवरजे रही । जिसके डायरेक्टर खालिद मोहम्मद थे .
3. ऋतिक रोशन की तीसरी फिल्म मिसन कश्मीर थी ये भी फिल्म एवरेज ही रही थी इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा थे जो 27-oct-2000 को आई थी जिसका बजट 12 करोड़ था ।
4. ऋतिक रोशन की चौथी फिल्म यादें थी ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी ।
ये फिल्म 27
jun-2001 आई थी । इस
फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई थे । ये फिल्म अपना जलबा नहीं दिखा पाई ।
5. ऋतिक रोशन की पचवी फिल्म कभी खुशी कभी गम
थी
ये फिल्म 14-dec-2001
मे आई थी ।
ये फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की पहली फिल्म थी जो सुपर हिट रही । इस फिल्म के
डायरेक्टर कारण जौहर थे । इसका बजट 40 से 45 करोड़ था ।
No comments