All Prime minister of India 1947 to 2014 / 1947 से 2014 तक भारत के सभी प्रधानमंत्री
All Prime minister of India 1947 to 2014 / 1947 से 2014 तक भारत के सभी प्रधानमंत्री
1 -भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे जिनका कार्य काल 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक था । जवाहर लाल नेहरू का टोटल कार्य काल 16 बर्ष 286 दिन का था । और उनका जन्म 1889 मे हुआ था उनकी डेथ 1964 मे हुई थी ।
· 2 - भारत के दूरसे प्रधान मंत्री गुलजारीलाल नंदा
थे जिनका कार्य काल 27 मई 1964 से 9 जून 1964
तक था । वो
भारत के पहले कार्यवाहक प्रधान मंत्री थे । जिनका कार्य काल मात्र 13 दिन ही था । जिनका जन्म 1898
मे हुआ था
और उनकी डेथ 1998 मे हुई थी ।
· 3- भारत के तीसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर
शास्त्री थे जिनका कार्य काल 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
तक था
जिनका कार्य काल 1 साल 216 दिन का था । जिनका जन्म 1904
मे हुआ था
और उनकी डेथ 1966 मे हुई थी । उन्होंने 1965
के
भारत-पाक युद्ध के दौरान जय जवान जय किसान का नारा दिया था.
· 4- भारत के चौथे प्रधान मंत्री गुलजारीलाल नंदा
थे जो दोबारा प्रधान मंत्री बनाए गए । जिनका कार्य काल 11 जनवरी 1966
से 24 जनवरी 1966
तक था ,जो फिर से 13 दिन के लिए प्रधान मंत्री थे ।
· 5- भारत पाँचवी प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी थी
जिनका कार्य काल 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
तक था , जो 11 साल 59 दिन प्रधान मंत्री रही । ये भारत
की पहली मलिया प्रधान मंत्री थी जिनका जन्म 1917 मे हुआ था जिनकी डेथ 1984
मे हुई थी।
· 6- भारत के छठे प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई थे जिनका कार्य काल 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक था जो 2 साल 126 दिन प्रधान मंत्री थे । प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे उम्रदराज और पद से इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति थे । जिनका जन्म 1896 मे हुआ था और उनकी डेथ 1995 हुई थी ।
· 7- भारत के सतबे प्रधान मंत्री चरण सिंह थे
जिनका कार्य काल 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
तक था । जो
170 दिन प्रथन मंत्री थे । एकमात्र ऐसे प्रधान मंत्री जिन्होंने संसद का सामना
नहीं किया । जिनका जन्म 1902 मे हुआ था जिनकी डेथ 1987
मे हो गई ।
· 8- भारत की अठवी प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी थी
जिनका कार्य काल 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
तक था । जो
4 साल 291 दिन दोबारा प्रधान मंत्री बनी ।
· 9- भारत के नवे प्रधान मंत्री राजीव गांधी थे जो
31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसम्बर 1989
तक थे ।
जिनका कार्य काल 5 साल 32 दिन था । ये भारत के सबसे जबान
प्रधान मंत्री थे जो सिर्फ 40 साल के थे । जिनका जन्म 1944
मे हुआ था
और उनकी डेथ 1991 मे हो गई ।
· 10- भारत के दसबे प्रधान मंत्री वी. पी. सिंह थे
जिनका कार्य काल 2 दिसम्बर 1989 से 10 नवंबर 1990
तक था । जो
343 दिन के लिए प्रधान मंत्री थे । जिनका जन्म 1931
मे हुआ था
जिनकी डेथ 2008 मे हुई थी ।
· 11-,भारत के ग्यारवे प्रथन मंत्री चंद्र शेखर थे
जिनका कार्य काल 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
तक था जो 223 दिन प्रधान मंत्री थे । जिनका
जन्म 1927 मे हुआ था जिनकी डेथ 2007 मे हुई थी ।
· 12- भारत के बारवे प्रधान मंत्री पी. वी.
नरसिम्हा राव थे जिंक कार्य काल 21 जून 1991 से 16 मई 1996
तक था
जो 4 साल 330
दिन प्रधान
मंत्री रहे । जिनका जन्म 1921 मे हुआ था और जिनकी डेथ 2004
मे हुई थी
।
· 13- भारत के तहरवे प्रधान मंत्री अटल बिहारी
वजपायी थे जिनका कार्य काल 16 मई 1996 से 1 जून 1996
तक था जो
सिर्फ 16 दिन के लिए प्रधान मंत्री थे । जिनका जन्म 1924
मे हुआ था
जिनकी डेथ 2018 मे हो गई ।
· 14 भारत के चौदवे प्रधान मंत्री एचडी देवे गोड़ा
थे जिनका कार्य काल 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997
तक था जो 324
दिन के लिए
प्रधान मंत्री थे । जिनका जन्म 1933 मे हुआ था
· 15- भारत के पंद्रवे प्रधान मंत्री इंदर कुमार
गुजराल थे जिनका कार्य काल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998
तक था जो 332 दिन प्रधान मंत्री थे । जिनका
जन्म 1919 मे हुआ था और उनकी डेथ 2012 मे हो गई ।
· 16 - भारत के सोलवे प्रधान मंत्री
अटल बिहारी
बजपायी थे जो दोबारा प्रधान मंत्री बने । जिनका कार्य काल 19 मार्च 1998
से 22 मई 2004
तक था जो 6 साल 64 दिन प्रधान मंत्री थे ।
· 17-भारत के सत्तरवे प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह
थे जिनका कार्य काल 22 मई 2004 से 26 मई 2014
तक था जो 10 साल 4 दिन प्रधान मंत्री थे ।
जिनका जन्म
1932 मे हुआ था। ये भारत के पहले शिख प्रधान मंत्री थे।
· 18- भारत के अठरवे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है
जो 26 मई 2014 से अभी तक (18-07-2024 ) है और आगे अपना कार्य काल पूरा
करेंगे
Hi
ReplyDelete