Virat Kohli and Prime minister Narendra Modi /विराट कोहली ने प्रधान मंत्री मोदी के सामने कह दी बहुत बड़ी बात ।
Virat Kohli and Prime minister narendra modi /विराट कोहली ने प्रधान मंत्री मोदी के सामने कह दी बहुत बड़ी बात ।
विराट कोहली ने कहा 2014 के पूरे वर्ल्ड कप मे मेरा योगदान ज़ीरो रहा , स्टार्टिंग से सेमी फाइनल तक कोई परफॉरमेंस नहीं किया | क्यों कि मेरे ऊपर मेरा घमंड हाबी हो गया था , ऐसा इस लिए कह रहा हूँ जब भी मैं बैंटिंग करने जाता था मैं यह सोचता था कि मैं कुछ भी कर सकता हूँ और पिच पे बैंटिंग अपनी मनमानी तरीके से करूंगा और कभी भी चौके छक्के मार सकता हूँ , और क्रिकेट को बिलकुल भी सम्मान नहीं दे रहा था ।
जब मैं सेमीफाइनल मे बिना रन बनाए आउट हो गया तो मैं बहुत दुखी हो गया क्योंकि ये हमारे लिए करो या मारो का मैच था , जब मैं दुखी हो के बाहर बैठा था तब राहुल भाई मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं मुझे पता है जब टाइम आएगा तब तुम्हारी परफॉरमेंस जरूर आएगी ।
No comments